Online Lagan Bihar | जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार | Bhu Lagan Bihar

on

|

views

and

comments

Online Lagan Bihar 2021 – यदि आप अपने जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार का काटना चाहते हैं. तो इस लेख में Bhu Lagan Bihar से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं. यहाँ पर आपको स्टेप बाई स्टेप Online Lagan Bihar राज्य का रसीद कैसे काटें. इसकी पूरी जानकारी दी गई हैं. इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ लेते हैं तो आप आसानी से खुद अपने कम्पूटर या मोबाइल से घर बैठे जमीन का रसीद ऑनलाइन काट सकते हैं.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार ने वित्त वर्ष 2020 – 2021 में ऑफ लाइन जमीन के लगान रसीद को काटना बंद करने जा रही हैं. अब आपको ऑनलाइन ही अपने लगान का भुगतान करना पड़ेगा. आप डेबिट कार्ड/ क्रेडिटकार्ड/ नेटबैंकिंग से अपने जमीन के लगान का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार, Online Lagan Bihar, Bhu Lagan Bihar

दोस्तों पहले के समय में यदि हमलोगों को अपने जमीन का लगान का रसीद कटवाना पड़ता था. तब कई बार कर्मचारी और कचहरी का चक्कर लगाना पड़ता था. लेकिन जब से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार ने इसे ऑनलाइन डिजिटल किया हैं. तब से जमीन का रसीद कटवाना बिल्कुल ही आसान हो गया हैं. अगर इन्टरनेट की स्पीड अच्छी हैं. तो जमीन का रसीद घर बैठे ही अपने मोबाइल या कम्पूटर से काट सकते हैं.

आपको ऑनलाइन जमीन का रसीद काटने के लिए पुराना रसीद जिसपर खाता नंबर होता हैं. और ऑनलाइन भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड/ क्रेडिटकार्ड/ नेटबैंकिंग की जरुरत पड़ेगी.

Online Rasid Payment

आपके पास जमीन हैं. तो आपको प्रत्येक वर्ष के हिसाब से उस जमीन का सरकार को टैक्स भरना होता हैं. पहले पटवारी या सरकारी कर्मचारी द्वारा ऑफलाइन जमीन के टैक्स का भुगतान करना पड़ता था. लेकिन अब बिहार राजस्व विभाग ने ऑफलाइन जमीन के रसीद को काटना बंद कर दिया हैं. अब हमलोगों को Online Lagan Rasid Payment ही करना पड़ेगा.

ऑनलाइन जो जमीन की रसीद का प्रिंटआउट हमें मिलती हैं. उसको हमलोगों किसी कानूनी साक्ष्य के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. Online Rasid को कानूनी कार्य में उपयोग के लिए उस जमीन को सबसे पहले अपने अंचल कार्यालय में जाकर CEO से उस रसीद को वेरीफाई कराना होगा. तभी आप अपने जमीन के Online Lagan Rasid को किसी कानूनी कार्य के लिए उपयोग कर सकते हैं.

अपने जमीन का Online Rasid Payment को करने से पहले आपना Transaction ID को जरुर लिख लें. यदि आपने Payment कर दिया हैं. और आपको रिसिप्ट किसी कारण से नहीं प्राप्त हुआ हैं. तो जो आपने Transaction ID को लिखा हैं. उसे दोबारा डालकर पुनः प्रयास करें.

घर बैठे Online Lagan Bihar 2021 का रसीद कैसे काटें?

आपको नीचे जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटें उसकी पूरी जानकारी Step By Step दी गई हैं. जिससे आपको Bhu Lagan Bihar की रसीद काटने में कोई परशानी न हो.

Step 1 – आपको सबसे पहले Bhu Lagan Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जाना होगा. आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को open कर लें.

Step 2 – जब वेबसाइट open हो जाती हैं. तब आपके सामने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देती हैं. आपको Home पेज पर ही “ऑनलाइन भुगतान करें” का विकल्प मिल जाता हैं. आप ऑनलाइन भुगतान बटन पर क्लिक करें. उसके बाद एक नया पेज खुलता हैं.

Step 3 – जो यह नया पेज खुलता हैं. इस पेज पर आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाती हैं. आपको सभी जानकरी को सही – सही भरना हैं. जैसे – जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का का नाम, मौजा का नाम, खाता संख्या आदि.

जमीन का रसीद ऑनलाइन

Step 4 – आपके सामने जो नया पेज खुलता हैं. उस पर जो आपने खाता नंबर डाला हुआ हैं. उस खाता नंबर से सम्बंधित सभी लोगों का नाम आ जायगा. क्योकिं एक ही खाता नंबर से कई लोगों का जमीन का रसीद होता हैं. आपको यहाँ पर अपने दादा, परदादा या पिता का नाम दिखाई देगा या जमीन आपके नाम से हैं तो आपका भी नाम यहाँ पर दिखाई देगा. नाम के सामने “देखें” बटन पर क्लिक करें.

Bhu Lagan Bihar

Step 5 – अब उस खेत से सम्बंधित सभी जानकारी आपके सामने open हो जाती हैं. जैसे – रैयत का नाम और उनके पिता का नाम, जमीन का कुल रकवा कितना हैं. देखने को मिलेगा. सबसे निचे “बकाया देखें” का बटन होगा उस पर क्लिक करें.

Bhumi Lagan Bihar

Step 6 – इस नई पेज पर आपके सामने उस खेत का सारा बकाया आपके सामने आ जायेगा. और इस पेज के निचे में आपको “ऑनलाइन भुगतान करें” का बटन मिल जाता हैं. जिस पर आपको क्लिक करना हैं.

Online Lagan Bihar

Step 7 – यहाँ पर आपको अपना निजी विवरण भरना हैं. और चेक बॉक्स को टिक करके “भुगतान करें” बटन पर क्लिक करना होगा.

जमीन का रसीद ऑनलाइन

Step 8 – आपके सामने पेमेंट करने के लिए एक पेज खुलता हैं. आपको यहाँ पर अनेक पेमेंट का विकल्प मिल जाता हैं. आप अपने सुबिधा अनुसार आप्शन का चुनाव करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दें.

Bhu Lagan Bihar

Step 9 – अब आपके सामने जो आपने पेमेंट के विकल्प को चुना हैं. वह पेज open हो जाता हैं. पेमेंट होते ही पेमेंट सफल होने का मैसेज आपके सामने दिखाई देगा.

Step 10 – आप अपना नया जमीन का रसीद जो आपने ऑनलाइन काटा हैं. उसको देखने के लिए “लगान रसीद” के बटन पर क्लिक करें. आपके सामने नई रसीद open हो जाता हैं. आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

Important link

Online Lagan Bihar Click Here
भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान देखे Click Here
Lagan Application Status Click Here
Lagan Application Print Click Here
पिछला भुगतान देखें Click Here
अपना खाता देखे Click Here
Register 2 Click Here
Update/Correction/EDIT Click Here
Official Website Click Here

Online Lagan Bihar FAQ

प्रश्न 01 – बिहार में Online Bhu Lagan का भुगतान कब से शुरू हुआ हैं?

बिहार में Online Bhu Lagan का भुगतान पूरी तरह से 1 अप्रैल 2021 से लागु हो चूका हैं. अब आप ऑफलाइन अपने जमीन के लगान के रसीद को 1 अप्रैल 2021 से नहीं काट सकते हैं.

प्रश्न 02 – किसी सरकारी भूमि के भू लगान को ऑनलाइन कैसे काटते हैं?

आप किसी भी सरकारी भूमि के लगान के रसीद को online नहीं काट सकते हैं.

प्रश्न 03 – किसी भी जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने में कितना समय लगता हैं ?

अगर आपके पास इंटरनेट की स्पीड सही हैं. तो आप मात्र 5 से 10 मिनट में किसी भी जमीन का ऑनलाइन रसीद काट सकते हैं.

प्रश्न 04 – Online Lagan Pay कारने के क्या फायदे हैं ?

आप यदि ऑन्लाइन लगन जमा करते हैं. तो इससे आपको बहुत सारा समय की बचत होती हैं. और आपको कर्मचारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं.

Conclusion

आपको इस लेख के माध्यम से Online Lagan Bihar की सभी जानकारी दी गई हैं. जिससे आप अपने घर बैठे ही जमीन का रसीद ऑनलाइन बिहार को काट सकते हैं. और उसका ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.

Must-read

Categories

More like this