Online Dakhil Kharij Bihar, दाखिल खारिज बिहार, Bihar Bhumi Jamabandi

on

|

views

and

comments

Online Dakhil Kharij Bihar – बिहार राज्य में यदि आप दाखिल ख़ारिज बिहार राज्य के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं. तो आप बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Dakhil Kharij Online Bihar के लिए आवेदन कर सकते हैं. और यदि आपने Online Dakhil Kharij Bihar के लिए आवेदन कर रखा हैं. तो उस Dakhil Kharij Status की भी जाँच कर सकते हैं.

Bihar Bhumi Jamabandi से संबंधित कोई भी जानकारी आप अपने घर बैठे बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमी सुधर विभाग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपने जमीन के दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.

दोस्तों इस पोस्ट में दाखिल खारिज बिहार के लिए ऑनलाइन Apply कैसे करें. Dakhil Kharij Status की जाँच कैसे करें. Bihar Jamabandi से संबंधित सभी अपने जमीन के सभी रिकॉर्ड की जाँच कैसे करें. उसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ पर स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ें.

दाखिल खारिज बिहार, Online Dakhil Kharij Bihar, Bihar Bhumi Jamabandi

पहले के समय में यदि किसी जमीन का दाखिल खारिज बिहार के कराने के लिए सरकारी कार्यालय पटवारी का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसमे समय के साथ पैसे की भी बरबादी होती थी. लेकिन जब से बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग ने Online Dakhil Kharij Bihar के लिए वेबसाइट लंच किया हैं. तब से आप अपने घर बैठे ही अपने कम्पूटर या मोबाइल से कुछ ही मिनट में ही दाखिल खारिज बिहार के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते हैं.

अभी के समय में भी बहुत लोगों को पता नहीं हैं. की Dakhil Kharij Online Bihar के लिए आवेदन कैसे करें. दाखिल खारिज बिहार राज्य का ऑनलाइन करते समय किन – किन बातों का ध्यान रखें. या Bihar Jamabandi, Dakhil Kharij Status की जाँच कैसे करें. इसकी पुरी जानकारी आपको इस पोस्ट में विस्तार से दी गई हैं. जिससे आपको Online Dakhil Kharij Bihar का आवेदन करते समय कोई परेशानी नहीं हो.

बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग अब पूरी तरह डिजिटल हो चुका हैं. राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग ने जो वेबसाइट लंच किया हैं. इस वेबसाइट के माध्यम से आप जमीन से संबन्धित अनेकों प्रकार की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. और अपने जमीन के दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.

दोस्तों आइए अब Step By Step Online Dakhil Kharij Bihar का आवेदन कैसे करते हैं. उसकी पुरी जानकारी आपको नीचे दी गई हैं.

Dakhil Kharij Online Bihar का आवेदन कैसे करें?

Step 1 – आपको सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ जाना होगा. होम पेज पर ही “ऑनलाइन दाखिल खारिज/ एल पी सी आवेदन” का विकल्प बाएं साइड में दिखाई देगा. उस पर click करना होगा.

Step 2 – अब एक नया पेज ओपन होता हैं. जहाँ पर आपसे Login होने के लिए कहा जाता हैं. यदि आप पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं. तो login करें. अन्यथा आपको “Registration” बटन पर क्लिक करना होगा.

Dakhil Kharij Online

Step 3 – आपके सामने अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज ओपन होता हैं. यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी भरने के लिए कहा जाता हैं. इस फॉर्म को सही – सही भर लें और Captcha कोड को भी भर लें. फिर “Registration New” के बटन पर क्लिक करें.

Bihar Dakhil Kharij

Step 4 – “Registration New” के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Verify करने के लिए OTP आयगा. आपको यहाँ पर उस OTP को भरकर “Verify OTP” के बटन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको Login करना होगा. Login करने के लिए आपसे Email id और Password भरने को कहा जाता हैं. जो आपने Registration करते समय डाला हैं. उसके बाद Captcha को भरकर Login बटन पर क्लिक करें.

Dakhil Kharij Online Bihar

Step 5 – Login करने के बाद आपको सामने एक नया पेज ओपन होता हैं. जहाँ पर User का डिटेल दिखाई देता हैं. और नीचे में आपको “Online Apply For Mutation” का आप्शन दिखाई देता हैं. यहाँ पर आपसे अपना डिस्ट्रिक्ट और सिर्किल का चुनाव करने के लिए कहा जाता हैं. आप इसका सही चुनाव कर लें. फिर “Apply New Mutation” के बटन पर क्लिक करें.

Dakhil Kharij Online

Step 6 – इस पेज पर आपको “On Application” को सेलेक्ट करना होगा. तब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होता हैं. इस फॉर्म को सही – सही भरना होगा. उसके बाद “Save as Draft & Next” बटन पर क्लिक करें.

Step 7 – यहाँ पर आपको Document Type, Document No, Date, Amount, Court Name भरने के लिए कहा जाता हैं. उसके बाद “Save as Draft & Next” बटन पर क्लिक करें.

Online Dakhil Kharij Bihar

Step 8 – अब आपसे यहाँ पर Buyer Details की जानकारी भरने को कहा जाता हैं. इसको भरने के बाद “Save as Draft & Next” बटन पर क्लिक करें.

दाखिल खारिज बिहार

Step 9 – आपके सामने Seller Details को भरने के लिए कहा जाता हैं. इसको भरने के बाद “Save as Draft & Next” बटन पर क्लिक करें.

Dakhil Kharij Online Bihar

Step 10 – अब आपसे इस पेज पर Plot Details को भरने के लिए कहा जाता हैं. इसको सही से भरकर फिर “Save as Draft & Next” बटन पर क्लिक करें.

Step 11 – इस नई पेज पर आपसे Upload Document Details के लिए कहा जाता हैं. ध्यान रहें Document PDF File Format में हो और 2 MB से कम हो. Captcha को भर दें. और चेक बॉक्स को भी टिक कर दें. फिर save बटन पर क्लिक करें.

Step 12 – Save होने के बाद आपको उसी पेज पर निचे पंजीकरण संख्या दिखाई देगा. इसको नोट कर लें. और “Print Receipt” लिंक पर क्लिक करें.

दाखिल खारिज की जानकारी Bihar

Step 13 – अब आपके सामने दाखिल खारिज बिहार की याचिका की प्राप्ति की रसीद का प्रपत्र ओपन होता हैं. इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Online Jamabandi Bihar

Dakhil Kharij Status Bihar Check कैसे करें?

Step 1 – सबसे पहले आपको बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमी सुधार के ऑफिसियल वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाना होगा. आपको होम पेज पर ही बाएं साइड में “दाखिल खारिज आवेदन स्थिति” का लिंक दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना हैं.

Online Mutation Bihar

Step 2 – आपके सामने जो नया पेज ओपन हुआ हैं. उस पर बिहार का नक्शा दिखाई देगा. जिस नक्शे में बिहार के सभी जिलों का नाम भी अंकित होगा. आप जिस जिलें के Dakhil Kharij Status की जाँच करना चाहते हैं. उस जिलें को सेलेक्ट करें.

Dakhil Kharij Status Bihar

Step 3 – अब आपके सामने जो जिला आपने सेलेक्ट किया हैं. उसका नक्शा दिखाई देता हैं. जिसमे सभी प्रखंडों के नाम अंकित होता हैं. आब आपको अपना प्रखंड के नाम का चुनाव करना होगा.

Step 4 – आप जैसे ही प्रखंड का चुनाव करते हैं. आपके सामने एक नया पेज ओपन होता हैं. जिसपर आपसे कुछ जानकारी को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता हैं. और यहाँ पर अनेक प्रकार के Bihar Dakhil Kharij Status की जाँच के लिए विकल्प मील जाता हैं. जैसे – Case No, All, By Applicant Name आदि आप अपने सुबिधा अनुसार विकल्प का चुनाव करके Search बटन पर क्लिक करें.

Online Dakhil Kharij Bihar

Step 5 – Search बटन पर क्लिक करते ही आपको उसी पेज पर नीचे जो आपने विकल्प का चुनाव किया हैं. उसके अनुसार पुरा डिटेल नीचे ओपन हो जाता हैं. जहाँ पर Status कॉलम में उस आवेदन का विवरण दिया होता हैं.

दाखिल खारिज बिहार

दाखिल खारिज बिहार, Dakhil Kharij Status, Online Dakhil Kharij Bihar, Bihar Jamabandi, Dakhil Kharij Online Bihar, Bihar Dakhil Kharij.

Bihar Bhumi Jamabandi भूलेख खतियान की जानकारी ऑनलाइन कैसे निकालें?

Step 1 – आपको Bihar Bhumi Jamabandi खतियान का डिटेल जानने के लिए सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग के वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/RoR.aspx पर जाना होगा.

Step 2 – वेबसाइट को ओपन करते ही होम पेज पर ही बिहार का नक्शा दिखाई देगा जिसमे बिहार के सभी जिलों के नाम को दर्शया गया हैं. आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना होगा.

Bihar Bhumi Jamabandi

Step 3 – आप जैसे ही अपने जिलें को सेलेक्ट करते हैं एक नया पेज ओपन होता हैं. जिसपर उस जिला का नक्शा दिखाई देता हैं. उस नक्शे में उस जिले के सभी प्रखंड का नाम दिखाई देता हैं. अपने प्रखंड के नाम पर क्लिक करना होगा.

दाखिल खारिज बिहार

Step 4 – अब आपको इस पेज पर आपको अपने मौजा को सेलेक्ट करना पड़ता हैं. उसके बाद “खाता खोजें” बटन पर क्लिक करना होगा.

बिहार जमाबंदी

Step 5 – खाता खोजे बटन पर क्लिक करने के बाद उस मौजा में जितने भी नाम हैं. आपके सामने open हो जाते हैं. इस लिस्ट में आप अपना नाम को खोजें. और जब नाम मिल जाता हैं. तब नाम के सामने अंतिम वाले कोलुम में “देखें” लिंक पर क्लिक करें. तब एक नया पेज खुलेगा.

Online Jamabandi Bihar

Step 6 – इस पेज पर आपको जिस नाम के दस्तावेज़ को सेलेक्ट किया हैं. उस नाम से सम्बन्धित सभी जानकारी दिखाई देती हैं. आप अपने जमीन की दस्तावेज़ की जाँच कर सकते हैं.

Bihar Bhumi Jankari

Step 7 – यदि आप इस दस्तावेज़ को डाउनलोड या प्रिंट करना चाहते हैं. तो आपको इसी पेज पर उपर राइट साइड में प्रिंट का आइकॉन मिल जायगा. आप जैसे ही प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करेंगे आपका दस्तावेज़ आपके मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड हो जायगा. जिसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

Land Record Bihar

Online Dakhil Kharij Bihar (FAQ)

प्रश्न 01 – Online Dakhil Kharij Bihar के लिए आवेदन कैसे करें?

आपको बिहार राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कुछ स्टेप्स फ्लो करने पड़ते हैं. आपसे जमीन से संबंधित कुछ जानकारी मांगी जाती हैं इस पोस्ट में आपको इसकी जानकारी उपर स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

प्रश्न 02 – Bihar Jamabandi को ऑनलाइन जाँच कैसे करें?

आपको बिहार जमाबंदी को ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले बिहार राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बिहार के सभी जिलों के भूलेख की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

प्रश्न 03 – खेत, जमीन, प्लाट किसके नाम पर हैं. कैसे पता करें?

आपको बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमी सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहां आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. और कुछ स्टेप्स फ्लो करने पड़ते हैं उसके बाद जमीन की सभी जानकारी आपके सामने होती हैं.

प्रश्न 04 – जमीन का खतियान ऑनलाइन नहीं मील रहा हैं. कैसे पता करें?

अगर आपके जमीन की जानकारी ऑनलाइन नहीं मील रही हैं. तो हो सकता हैं. उस जमीन के दस्तावेज़ को ऑनलाइन अपडेट नहीं किया गया हैं. इसके लिए आपको अंचल कार्यालय से संपर्क करना होगा.

Conclusion

आपको इस पोस्ट में Online Dakhil Kharij Bihar के लिए कैसे Apply करें. उसकी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं. और Dakhil Kharij Status एवं Bihar Bhumi Jamabandi की जानकारी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें. इसको भी विस्तार से बताया गया हैं.

Must-read

Categories

More like this