EPDS Bihar Ration Card List 2022, Ration Card Bihar Online Check

on

|

views

and

comments

EPDS Bihar Ration Card List 2022 – बिहार राज्य के निवासी बिहार राशन कार्ड सूची 2022 में अपना नाम देखना चाहते हैं. तो वह EPDS Bihar के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आपना नाम और अपने परिवार के नाम को घर बैठे ही कम्पूटर या अपने मोबाइल से ही आसानी से जाँच कर सकते हैं. और पाता कर सकते हैं की आपका नाम Bihar EPDS राज्य सरकार के खाद्य विभाग की राशन कार्ड सूची 2022 में हैं या नहीं हैं.

 

दोस्तों आपलोगों को इस लेख में EPDS Bihar Ration Card List 2022 की पूरी जानकारी दी गई हैं. जैसे – आप Ration Card Bihar Online Check कैसे कर सकते हैं. बिहार राज्य में कितने प्रकार की राशन कार्ड बनाई जाती हैं. EPDS Bihar Gov in District Wise की जानकरी, राशनकार्ड को कैसे डाउनलोड करें. यदि किसी ने राशनकार्ड के लिए आवेदन किया हैं. और उनका नाम नई सूची में नहीं हैं. तब आप ऑनलाइन अपनी शिकायत कैसे दर्ज करें. और अपनी शिकायत की स्थिति की जाँच कैसे करें.

 

बिहार राशन कार्ड सूची 2022, EPDS Bihar Ration Card List 2022, Ration Card Bihar Online Check

बिहार राज्य के सभी लोग राशनकार्ड बनवा सकते हैं. और राशनकार्ड के माध्यम से जनवितरण प्रणाली यानी सरकारी दुकान से रियायती दर पर गेहूं, चावल, चीनी, किरोसिन तेल आदि खरीद सकते हैं. हर वर्ष राशनकार्ड की नई लिस्ट जारी की जाती हैं. वार्षिक आय के आधार पर राशनकार्ड जारी किया जाता हैं. यह राशनकार्ड सरकारी पहचान पत्र के रूप में भी काम करता हैं.

बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने करोना वायरस और लक डाउन के चलते राज्य के 18.40 लाख राशनकार्ड धारकों को एक – एक हजार रूपये की धनराशि उनके बैंक अकाउंट में सीधे भेजने की घोषणा की हैं. जिससे इस समय कोरोना महामारी के समय में लोग अपने लिए खाद्य वस्तु को खरीद सके. बिहार राज्य के सभी लाभार्थी EPDS Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भुगतान की सूची और स्थिति की जाँच कर सकते हैं.

राशनकार्ड के प्रकार

1. एपीएल राशनकार्ड (APL Ration Card) – यह राशनकार्ड उन परिवारवालों को जारी किया जाता हैं. जिनकी आय 24 हजार रूपये से अधिक हो. यह कार्ड गरीबी रेखा से उपर आने वाले लोगों के लिए होता हैं. इस कार्ड को बनवाने के लिए बिहार राज्य के कोई भी नागरिक आवेदन कर सकते हैं.

 

 

2. बीपीएल राशनकार्ड (BPL Ration Card) – यह कार्ड उन लोगों के लिए जारी किया जाता हैं. जिनकी वार्षिक आय 24 हजार से कम हैं. यानी यह राशनकार्ड गरीबी रेखा से नीचे आने वालों को मुहैया कराया जाता हैं.

3. अन्त्योदय राशनकार्ड (AAY Ration Card) – यह राशनकार्ड सबसे गरीब परिवार को जारी किया जाता हैं. जिन परिवार की वार्षिक आय निश्चित नही हैं. जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो.

4. अन्नपूर्णा राशनकार्ड (Annapurna Ration Card) – यह राशनकार्ड उनको जारी किया जाता है. जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हैं.

EPDS Bihar Gov in District Wise Status

बिहार राशनकार्ड सूची 2022 में राशनकार्ड धारकों के नाम जिलेवार और गाँव के अनुसार शामिल किए गए हैं. बिहार राज्य के लोग जो कुछ ही समय पहले APL/ BPL/ AAY राशनकार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हैं. वह अपने परिवार का नाम बिहार राशनकार्ड सुची 2022 में जाँच कर सकते हैं.

 

 

District Name PHH AAY Total Beneficiaries
Arwal 80721 17576 98297
Aurangabad 262454 54583 317037
Araria 497037 74327 571364
Begusarai 457293 72638 529931
Bhagalpur 440249 54774 495023
Banka 320309 34121 354430
Bhojpur 304519 65788 370307
Buxar 151177 30483 181660
Darbhanga 735926 92519 832045
Gaya 453226 87788 540240
Gopalganj 253523 62209 315732
Jamui 226549 48585 375134
Jehanabad 122057 23864 145921
Katihar 518766 53413 572179
Khagaria 288949 47382 336331
Kishanganj 253747 65365 319112
Kaimur 135820 42739 178559
Lakshisarai 115097 16012 131109
Madhepura 326359 40221 366616
Madhubani 663040 153849 816889
Munger 176779 39153 215932
Muzaffarpur 696593 140466 837059
Nalanda 355557 85804 441361
Nawada 247399 45410 292809
Patna 779867 120704 900571
Purnia 542434 63044 605478
Pashchim Champaran 572721 115853 688574
Purab Champaran 718030 141478 859508
Rohtas 292439 52026 344465
Saharsa 301815 39090 340905
Samastipur 657621 106222 763843
Saran 398697 100312 499009
Shekikhpura 68459 11129 79588
Sheohar 127882 13410 141292
Sitamarhi 598807 75674 674481
Siwan 376310 53745 430055
Supaul 380404 52751 433155
Vaishali 489344 84805 574149
Total 14391018 2479312 16870330

बिहार राशनकार्ड के लाभ

1. पहचान पत्र के रूप में राशनकार्ड का उपयोग होता हैं.

2. राशनकार्ड के माध्यम से लोग सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री जैसे – चावल, गेहू, चीनी, किरासन तेल आदि. सरकारी दुकान से प्राप्त कर सकते हैं.

3. राशनकार्ड की जरुरत वोटर आईडी बनाने के लिए भी जरूरत पड़ती हैं.

4. ड्राइवरी लैंसेंस बनाने में भी राशनकार्ड की जरुरत पड़ती हैं.

5. बिजली कनेक्शन लेने के लिए भी राशनकार्ड माँगा जाता हैं.

 

 

बिहार राशनकार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज़

1. व्यक्ति बिहार के स्थाई निवासी हो

2. आधार कार्ड

3. बैंक खाता पास बुक

4. आय प्रमाण पत्र

5. LPG कनेक्शन का नंबर

6. मोबाइल नंबर

7. पासपोर्ट साइज फोटो

Check Ration Card Status Bihar 2022

यदि आप बिहार राज्य के New Ration Card List 2022 की जाँच करना चाहते हैं. तो आपको नीचे step by step सभी जानकारी दी गई हैं. आप अपने कम्पूटर या मोबाइल से घर बैठे ही बिहार राशनकार्ड सुची 2022 की जाँच कर सकते हैं.

Step 1 – सबसे पहले आपको बिहार खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://sfc.bihar.gov.in/login.htm पर जाना होगा.

Step 2 – जब आप वेबसाइट को Open करते हैं. तो आपको Home पेज पर ही “Ration Card Details” का आप्शन दिखाई देता हैं. इस आप्शन पर आप क्लिक करें. तब एक नया पेज खुलता हैं.

EPDS Bihar Ration Card List

Step 3 – इस नई पेज पर आपको बिहार राज्य के सभी जिलों के नाम दिखाई देते हैं. आपको अपने जिले का चुनाव करके उस पर क्लिक करना होगा. एक और नया पेज खुलता हैं.

Ration Card Bihar Online Check

Step 4 – इस नई पेज पर आपको अपने जिले के सभी प्रखंड के नाम दिखाई देते हैं. इनमे से आपको अपने प्रखंड का चुनाव करना होता हैं. और अपने प्रखंड के नाम पर क्लिक करना होता हैं.

Step 5 – यहाँ पर आपको अपने प्रखंड के सभी दुकानदारों के नाम दिखाई देते हैं. अपने नजदीकी दुकानदार के नाम पर क्लिक करना होता हैं. तो फिर एक और नई पेज खुलता हैं.

Bihar Ration Card Checking

Step 6 – इस पेज पर आपको सभी राशनकार्ड धारकों के नाम की सूची सामने दिखाई देती हैं. इस सूची में आप अपने और अपने परिवार के नाम की जाँच कर सकते हैं.

Ration Card Bihar List

Step 7 – यदि आपका नाम इस सूची में मील जाता हैं. तब आप दिए गए राशनकार्ड के नंबर पर क्लिक करके अपने राशनकार्ड से सम्बंधित सभी जानकरी देख सकते हैं. और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

बिहार राशनकार्ड को कैसे डाउनलोड करें. और आपना राशनकार्ड के नंबर को कैसे जाँच करें?

Step 1 – सबसे पहले आपको बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.

Check Ration Card Status Bihar

Step 2 – जब आप वेबसाइट को Open करते हैं. तो आपको Home पेज पर ही बाई तरफ में “RCMS” बटन के लिंक पर क्लिक करना होगा. तब एक नया पेज खुलता हैं.

EPDS Bihar Ration Card List

Step 3 – इस नई पेज पर आपको अपने जिले के नाम को चयन करने के लिए कहा जाता हैं. ड्राप डाउन मेनू से जिले का चयन करना होता हैं, उसके बाद आपको राशनकार्ड की श्रेणी – वार संख्या दिखाई देती हैं. आपको यहाँ पर शहरी या ग्रामीण से संबंधित विकल्प का चयन करना होगा और सूची पर क्लिक करना होगा.

बिहार राशन कार्ड सूची 2020

Step 4 – इसके बाद आपको अपने जिले के सभी प्रखंड की लिस्ट दिखाई देती हैं. इनमे से आपको अपने प्रखंड का चुनाव करना पड़ता हैं.

Ration Card Bihar Online Check

Step 5 – जब आप पाने ब्लॉक का चुनाव कर लेते हैं. तब आपके सामने उस ब्लॉक की सभी पंचायतों की सूची दिखाई देती हैं. अब आपको अपने पंचायत का चुनाव करना होगा. और फिर आपको अपने गांव का चुनाव करना होगा.

Bihar Ration Card Checking

Step 6 – अब आपको अपने एफपीएस (फेय प्राइस शॉप) के नाम का चुनाव करना होगा.

Ration Card Status Bihar

Step 7 – अब आपको उस एफपीएस के तहत सभी राशनकार्ड की सूची दिखाई देती हैं. आप राशनकार्ड धारक का चुनाव करें और राशनकार्ड संख्या पर क्लिक करें.

Ration Card Application Status Bihar

Step 8 – राशनकार्ड संख्या पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलता हैं. जहाँ पर आपको राशनकार्ड का पूरा विवरण दिखाई देता हैं.

Ration Card Bihar Online Check

Step 9 – आप राशनकार्ड पर दिए गए विवरण की जाँच कर सकते हैं. और इसे डाउनलोड या प्रिंटआउट ले सकते हैं.

बिहार राशनकार्ड के लिए शिकायत दर्ज कैसे करें?

यदि आपने राशनकार्ड के लिए आवेदन किया हैं. और आपका नाम EPDS Bihar Ration Card List में नहीं हैं. या आपको Bihar EPDS से संबंधित और भी कोई समस्या हैं. तो आप EPDS Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आपको निचे Bihar EPDS के पोर्टल पर कैसे शिकायत दर्ज करते हैं. उसकी पूरी जानकरी Step By Step दी गई हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले बिहार खाद्य और नागरिक आपूर्ति की अधिकारिक वेबसाइट http://sfc.bihar.gov.in/login.htm पर जाना होगा.

EPDS Bihar

Step 2 – जब आप वेबसाइट को open करते हैं. तो आपको Consumar Info के सेक्शन में Submit Grievance के विकल्प पर क्लिक करना होगा. आप जैसे ही क्लीक करते हैं. आपके सामने शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल जाता हैं.

Step 3 – आपको फॉर्म में दिए गए सभी विवरण को सही – सही भरना होगा. आपको आवश्यक दस्तावेज़ भी अपलोड करना होगा. सभी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा.

Step 4 – बटन पर क्लिक करते ही आपका शिकायत दर्ज हो जाता हैं. और आपको एक पंजीकरण आईडी मिलता हैं. इस आईडी को नोट कर लें और आगे भविष्य में जरूरत के लिए सुरक्षित रख लें.

बिहार राशन कार्ड शिकायत की स्थिति की जाँच कैसे करें?

यदि आपने EPDS Bihar के पोर्टल पर राशनकार्ड से संबंधित अगर कोई शिकायत दर्ज की हैं. तो आप अपने आवेदन की प्रक्रीया और स्थिति की जाँच कर सकते हैं.

Step 1 – आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आपको Home पेज पर ही Know Grievance Status का विकल्प मिल जाता हैं. उस पर आपको क्लिक करना होगा. आपके सामने एक नया पेज खुल जाता हैं.

Step 2 – इस नई पेज पर आपसे आपकी शिकायत की पंजीकरण आईडी माँगा जाता हैं. अपनी पंजीकरण आईडी को भरने के बाद “Get Status” के बटन पर क्लिक करें. आपके सामने आपकी की गई शिकायत की पूरी जानकारी open हो जाती हैं.

EPDS Bihar Ration Card List 2021 – FAQ

प्रश्न 01 – क्या ऑनलाइन Ration Card List Bihar 2022 को निकाल सकते हैं?

हाँ आपको EPDS Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. और कुछ स्टेप्स फ्लो करने के बाद Ration Card List Bihar की पूरी जानकारी आपके सामने होती हैं.

प्रश्न 02 – Ration Card Bihar Online Check  कैसे करते हैं?

आपको Ration Card Bihar Online Check करने के लिए सबसे पहले EPDS Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं. उसके बाद Ration Card Bihar List की पूरी जानकारी आपके सामने होती हैं.

प्रश्न 03 – क्या राशनकार्ड से संबंधित कोई शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं?

हाँ आपको कोई भी राशनकार्ड से संबंधित शिकायत हैं. तो ऑनलाइन EPDS Bihar के वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत का आवेदन कर सकते हैं. और अपने आवेदन की स्थिति की ऑनलाइन जाँच भी कर सकते हैं.

Conclusion

इस पोस्ट में आपको EPDS Bihar Ration Card List 2022 (बिहार राशन कार्ड सूची) और Ration Card Status Bihar की जानकारी ऑनलाइन कैसे प्राप्त करते हैं. उसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.

Must-read

Categories

More like this